अब free नहीं रहा Google Chrome यूज़ करना , देने होंगे हर महीने पैसे जानिए क्या है नया फीचर

अब आपको Google Chrome के लिए देने होंगे पैसे। दरअसल Google Chrome में एंटरप्राइज प्रीमियम नाम से एक नया फीचर जोड़ा जाया है जिसके लिए यूजर को पैसे देने होंगे। हलाकि यहाँ फीचर खासतौर से ऑर्गेनाइजेशन और बिजनेस वालो को ध्यान में रखते हु लाया गया है। कंपनी ने बताया है इस नयी फीचर से आम यूजर के तुलना में ऑर्गेनाइजेशन और बिजनेस को एडिशनल सिक्योरिटी प्रोवाइड करेगी। जिससे इसकी सिक्योरिटी और भी बढ़ जायगी।

अब Free नहीं रहा Google Chrome, एंटरप्राइज प्रीमियम नाम से एक नया फीचर जोड़ा गया है।

Google Chrome एक ऐसा ब्राउजर है जो दुनिया बार में सबसे ज्यादा यूज़ किया जाता है। इसे यूज़ करने के लीयूए यूजर को कोई सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होती सारी सेवाएं बिलकुल free में यूजर को मिलती है। लेकिन अब से ऐसा नही होगा। क्युकी Google Chrome यूज़ करने के आपको देने होंगे पैसे

कितने देने होंगे Google Crome यूज़ करने के लिए पैसे

Google Crome के नये एडवांस फीचर को यूज़ करने के लिए 6 डॉलर (500 रूपए लगभग ) प्रति माह के हिसाब से लिया जा सकता है। यह सब्सक्रिप्शन को सेफ्टी का ध्यान में रखते हुआ लिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *