अगर आप भी IPhone यूजर है तो हो जाए सावधान,आप हो सकते है साइबर अटैक के शिकार!

भारत समेत 92 देशो को apple ने अपने यूजर को नोटफिकेशन भेज अलर्ट जारी किया है और अपने IPhone यूजर को सावधान रहने को कहा है। यह नोटिफिकेशन कंपनी ने 10 अप्रैल को जारी किया है। कंपनी ने नोटिफिकेशन में यह बताया है की पेगासस टाइप का टूल्स का इस्तेमाल कर के IPhone यूजर को निशाना बनाया जा सकता है। इस बारे में डिटिल्स में जानते है और इससे बचने का टिप्स भी जानते है

Apple ने वॉर्निंग जारी की , IPhone यूजर हो जाये सावधान

Apple ने भारत समेत 92 देशो को नोटिफेक्शन भेज कर सावधान रहने को कहा है। IPhone यूजर पे यह एक बहत बड़ा खतरा मंडरा रहा है बताया जा रहा है यहाँ एक स्पाईवेयर अटैक है जिससे आपका बैंक अकाउंट तक खली किया जा सकता है। टेकक्रंच ने यहाँ जानकारी अपने रिपोट में शेयर किया है।

Apple ने Pegasus spyware को मेंशन किया है NSO-Group के और कहा है पेगासस टाइप का टूल्स यूज़ कर के IPhone यूजर को निशाना बनाया जा सकता है। यहाँ नोटिफिकेशन भारतीय समय के अनुसार बुधबार को जारी किया है।

Apple ने पहचान नहीं बताई

Apple ने अटैकर्स का पहचान अभी तक नहीं बताया है , और ना ही ये बताया है की किस देश को इस तहर का नोटिफिकेशन मिला है। रिपोट के अनुसार Apple ने मर्सनेरी स्पाइवेयर अटैक को डिटेक्ट किया है। जिसका मकसद लोगो के रूपए लुटाने का होता है। इस अटैक से IPhone को रिमोटली एक्ससिस करने की कोसिसि करते दिखा गया है. इसे लेकर कंपनी ने उन देशो को अपने यूजर को चेतावनी भरी ईमेल भेजा है , जो इस हमने का शिकार हो सकता है।

बीते साल भी Apple कंपनी पे लगा था हैकिंग के आरोप , कंपनी ने दिया था जबाब

बीते साल भी Apple कंपनी ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जब भारत के कई बिपक्ष के नेताओ ने यहाँ आरोप लगाया था की उनका IPhone हैक करने की कोसिस की जा रही है. इसके बाद कंपनी ने ऑफिसियली यह बताया था की यहाँ अटैक स्टेट स्पॉन्सर्ड नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *